भुवनेश्वर : राजधानी तक मेट्रो कनेक्टिविटी लाने के लिए नए सिरे से प्रयास करते हुए ओडिशा सरकार भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना के लिए केंद्र को एक नया प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी और इस महत्वाकांक्षी शहरी परिवहन पहल में उसकी भागीदारी की मांग करेगी. आवास एवं शहरी विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
महापात्र ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य का आकलन करने, व्यवहार्य मार्ग सुझाने और एक व्यापक परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए जल्द ही एक नई तकनीकी समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति मेट्रो-संचालित शहरों का भी दौरा करेगी, स्थानीय आवश्यकताओं का अध्ययन करेगी और यातायात प्रवाह को सुगम बनाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की सिफारिश करेगी।

मंत्री ने कहा, “एक व्यापक गतिशीलता योजना पहले से ही लागू है, जिसमें संभावित मेट्रो मार्गों, पार्किंग क्षेत्रों और संबंधित बुनियादी ढाँचे का विवरण दिया गया है। हम परियोजना के खाके को अंतिम रूप देने से पहले जनता की प्रतिक्रिया भी एकत्र करेंगे।” शुरू में प्रस्तावित मार्ग पर भारी यातायात भीड़भाड़ के कारण पिछली मेट्रो योजना को स्थगित कर दिया गया था।
- Today’s Top News: iPhone मोबाइल व्यापारियों के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी का छापा, मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी, स्कॉर्पियो से 4 करोड़ कैश बरामद, एक शिक्षक की दो राज्यों में नौकरी, अरपा प्रोजेक्ट के ठेकेदार पर 3 करोड़ की पेनाल्टी और ठेका भी निरस्त, भुइंया एप हैकिंग मामले में तीन थानों में FIR दर्ज… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- 79th Independence Day: विधानसभा पर सीएम योगी करेंगे ध्वजारोहण, मां भारती के वीर सपूतों के जयघोष गूंजेगा परिसर
- स्वतंत्रता दिवस 2025 : पंजाब को दहलाने की थी साजिश, आईएसआई सदस्य गिरफ्तार
- ‘अलास्का की बैठक फेल हुई तो भारत भुगतेगा…’, पुतिन की मुलाकात से पहले ट्रंप ने भारत को फिर दी धमकी
- नवोदय विद्यालय में 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, हॉस्टल में फंदे से लटकता मिला शव, सुसाइड से फैली सनसनी