कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दबंगों द्वारा एक युवक के सिर पर जूता रखवा कर माफी मंगवाने का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ था कि शिवपुरी जिले में ही एक बार फिर से शर्मनाक अमानवीय कृत्य की घटना सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग का गांव में जुलूस निकालकर उसे पेशाब पिलाई गयी। दोनों पक्ष एक ही समाज के हैं, पीड़ित परिवार ने सांसद से न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद सांसद ने SP को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

READ MORE: 9 माह की गर्भवती को उफनते नाले से चारपाई में कराया पार: सड़क के लिए 23 लाख स्वीकृत, फिर भी विधायक को मनाने सरपंच ने 40 हजार नाश्ते में किए खर्च

शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो टीआई ने जमीन बेचने की दी सलाह 

शिवपुरी जिले मरोरा गांव का किसान परिवार ग्वालियर में सांसद भारत सिंह कुशवाह के पास अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचा। पीड़ित बुजुर्ग जनवेद धाकड़ ने बताया कि शिवपुरी के जनपद सदस्य कप्तान सिंह के परिवार ने उसे रस्सियों से बांधकर पूरे गांव में जुलूस निकाला, इस दौरान उसे पेशाब भी पिलाई गई। जब वो शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने की बजाए उसे अपनी जमीन बेचने की सलाह दे दी। 

READ MORE: ये है MP का सबसे गरीब गांव! जहां सभी परिवार आते हैं गरीबी रेखा के नीचे, इनकम टैक्स भरने वालों का भी बना BPL कार्ड, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

कब्जे का विरोध करने पर किया अत्याचार 

जनवेद और उसके बेटे सुनील ने बताया कि उनके समाज के ही दबंग जनपद सदस्य का परिवार उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है, जबकि उनके पास सिर्फ साढ़े चार बीघा जमीन है, जिससे उनका पेट पलटा है। यही वजह है कि कब्जे का विरोध करने पर अत्याचार किए जा रहें हैं। पीड़ितों की गुहार पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शिवपुरी SP को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H