शिवहर (बिहार)। जन सुराज के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार से जननेता बने प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिहार में बाढ़ की recurring समस्या को लेकर राज्य सरकार की नीति और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार दो दशकों से केवल हेलीकॉप्टर से निरीक्षण करने का ढोंग कर रहे हैं, लेकिन जमीनी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से हेलीकॉप्टर से बाढ़ का निरीक्षण करते आ रहे हैं, उनका निरीक्षण समाप्त ही नहीं हो रहा है। इस बार जनता अपनी निरीक्षण रिपोर्ट जारी करके उन्हें घर भेजेगी। उसके बाद बाढ़ नियंत्रण के उपाय किए जाएंगे।
जनता को दी चेतावनी, “अब जागो नहीं तो अगली पीढ़ी भी डूबेगी
शिवहर में आयोजित जन संवाद यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने बाढ़ से त्रस्त लोगों की पीड़ा सुनने के बाद कहा कि बिहार में बाढ़ केवल प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बन चुकी है।उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ने समय रहते नदी प्रबंधन, तटबंधों की मरम्मत और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की होती, तो हर साल लाखों लोगों को बेघर और बेहाल नहीं होना पड़ता।
जन सुराज सत्ता में आई तो बाढ़ का स्थायी समाधान होगाप्रशांत किशोर ने अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो जन सुराज सरकार बाढ़ जैसे संकटों से निपटने के लिए एक दीर्घकालिक और वैज्ञानिक नीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि “हवाई दौरे नहीं, ज़मीन पर काम होगा।”
नीतीश सरकार पर ‘सहानुभूति राजनीति’ का आरोप
उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह बाढ़ के नाम पर हर साल हवाई सर्वे करके केवल सहानुभूति बटोरने की राजनीति करते हैं, जबकि वास्तविक राहत और पुनर्वास योजनाओं पर कोई ठोस अमल नहीं होता।