Today’s Top News: iPhone मोबाइल व्यापारियों के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी का छापा, मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी, स्कॉर्पियो से 4 करोड़ कैश बरामद, एक शिक्षक की दो राज्यों में नौकरी, अरपा प्रोजेक्ट के ठेकेदार पर 3 करोड़ की पेनाल्टी और ठेका भी निरस्त, भुइंया एप हैकिंग मामले में तीन थानों में FIR दर्ज… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News: रायपुर। केंद्रीय जीएसटी विभाग ने मोबाइल फोन के कारोबार से जुड़ी रायपुर की तीन कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि इन कंपनियों ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का उपयोग कर करोड़ों रुपये के जीएसटी की चोरी की है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे का एक बवाल मचाने वाला कारनामा सामने आया है. आरोप है कि मंत्री के भतीजे ने पेट्रोल पंप में अपने दोस्तों के साथ सुपरवाइजर को साइड में बुलाकर जमकर मारपीट की.
खैरागढ़। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले खैरागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो (MH-12 WZ-0696) को रोका गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर करोड़ों रुपए मिले, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई।
सूरजपूर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही शिक्षक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के अलग-अलग स्कूलों में एक साथ नौकरी कर लाभ ले रहा है।
बिलासपुर। बिलासपुर स्मार्ट सिटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काम को लटका कर रखने वाले ठेका कंपनियों पर करोड़ों का जुर्माना लगाते हुए ठेका भी निरस्त कर दिया है. स्मार्ट सिटी के इस कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
दुर्ग। भुइयां एप हैकिंग मामले के मामले में दुर्ग जिले के तीन थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया गया है. कुम्हारी, अमलेश्वर और नन्दनी थाने में अज्ञात हैकर और लोन लेने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एक-दो नहीं बल्कि 765 एकड़ निजी और सरकारी जमीन के खसरा नंबर में की गई गड़बड़ी पर की गई है.
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –