Bihar Weather Report: देश आज स्वतंत्रता दिवस की खुशियों में डूबा हुआ है। हर देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने आज शुक्रवार, 15 अगस्त के लिए बिहार के कई जिलों में बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिण बिहार में बादल छाए रहने के साथ गरज और आकाशीय बिजली के बीच हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है।
वहीं, दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है।
18 जिलों में येलो अलर्ट जारी
आज पटना में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं और एक-दो स्थानों पर ठनका या बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा समेत 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आंधी और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
पिछले 24 घंटों का मौसम
पिछले 24 घंटों में बिहार के पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें सहरसा में सबसे अधिक 2.1 मिमी वर्षा हुई। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई।
पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गया और वैशाली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार को पटना में सुबह आसमान साफ था, लेकिन दोपहर तक तेज धूप के कारण अधिकतम पारा 4.9 डिग्री बढ़कर 32.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें