रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर पुलिस ग्राउंड में भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद स्वतंत्रता दिवस परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्चपास्ट की सलामी ली.
यह भी पढ़ें : 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लल्लूराम डॉट कॉम कार्यालय में शान से हुआ ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 34 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आयोजित मार्चपास्ट में 792 जवान शामिल हुए. जवानों के साथ एनसीसी कैडेट भी मार्चपास्ट में शामिल हुए. इसके बाद अश्वरोही दल ने करतब दिखाया. इसके अलावा हर साल की तरह स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों के नाम अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी वीर सपूतों को नमन करता हूं. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है. ऑपरेशन सिंदूर भारत के पराक्रमऔर दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है.

उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक माओवादी आतंक से मुक्त करने की ओर बढ़ रहे हैं. इसके अलावा नियद नेल्लानार योजना से 327 गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंची. वहीं महतारी वंदन योजना में अब तक 11 हजार 728 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है. नवा रायपुर में 100 करोड़ एजुकेशन सिटी बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सुशासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमने ई -ऑफिस प्रणाली को सभी विभागों में कार्यान्वित किया है. ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा भी हमने सुनिश्चित की है. 441 करोड़ रुपए की लागत से हम स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था को बेहतर कर रहे हैं.

आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए सीएम साय ने प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक स्वदेशी वस्तु खरीदना देशभक्ति का कार्य माने. हर व्यवसाय गुणवत्ता और स्थिरता की अनिवार्य माने. हर नवाचारी सबसे पहले भारत के बारे में सोचे. हर किसान पर्यावरण अनुकूल समावेशी कृषि को अपनाएं. हर क्षेत्र में निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े.


- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें