अलीगढ़. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं युवक के 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- आसमानी आफत से जरा बचकर रहना! UP के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, जानिए कहां-कहां बरसेंगे इंद्रदेव…
बता दें कि घटना जीटी रोड स्थित बौनेर तिराहे के पास उस वक्त घटी, जब 30 वर्षीय किसान सुरेश अपने बेटे और बेटी को लेकर बाइक से कुछ काम कराने शहर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक के सामने एक साइकिस सवार आ गया, जिसे बचाने के लिए बाइक को दूसरी तरफ मोड दिया. जिसकी वजह से तेज रफ्तार कार से बाइक टकरा गई.
घटना में किसान और बेटा-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सुरेश ने दम तोड़ दिया. वहीं बच्चों का इलाज जारी है. पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक