आज 15 अगस्त को पूरा भारत देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैं. भारत को अंग्रेजी की गुलामी से आजाद हुए आज 78 साल हो गए हैं. आम लोगों से लेकर सिनेमा के कई दिग्गज सितारे भी स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई संदेश दे रहे हैं.

अक्षय कुमार ने सफाईकर्मियों के साथ मनाया आजादी दिवस
एक्टर अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वो समुद्र किनारे सफाई कर रहे कर्मचारियों के साथ आजादी दिवस मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
सोनू सूद ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
एक्टर सोनू सूद ने भी अपने एक्स अकाउंट पर सेना के जवानों के साथ और हाथ में झंड़ा लिए 4 फोटो शेयर किया है. इन फोटोज के साथ उन्होंने हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा हुआ है.
मोहनाल ने शेयर की तिरंगे की तस्वीर
साउथ के एक्टर मोहनाल ने भी अपने एक्स अकाउंट पर तिरंगे के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा है.
अनुपम खेर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘विश्व भर में रह रहे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई! प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश हर दिशा में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करें. जय हिन्द!’
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी देशवासियों को दी बधाई
मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का एक वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- ‘इस 15 अगस्त को, हम सबके दिल एक साथ धड़केंगे. परम और सुंदरी आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! ParamSundari का ट्रेलर अभी देखें. साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी – #ParamSundari 29 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है!’
प्रकाश राज ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
एक्टर प्रकाश राज ने अपने एक्स अकाउंट पर तिरंगे के रंग में रंगा हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा हुआ एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. जैसे-जैसे हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हैं, आइए हम भी प्रेरित हों. जब हमारी स्वतंत्रता पर ख़तरा आए, तो निडर होकर अपनी आवाज़ उठाएँ. मौन कोई विकल्प नहीं है #स्वतंत्रतादिवस #बसपूछ रहा हूँ.’
प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई
एकट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

मुनमुन दत्ता ने मनाया आजादी का जश्न
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपनी एक फोटो लगाई है, जिसमें वो पीले और व्हाइट कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं. इस फोटो के साथ कैप्शन में हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा हुआ है.

कंगना रनौत ने शेयर की स्टोरी
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने भी अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लाल किले की एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं लिखा दिख रहा है.
जैकी श्रॉफ ने तिरंगे को किया सलाम
एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने कार से कहीं जाते दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो वो नजर नहीं आ रहे हैं. इसके बाद एक फोटो आती है जिसमें वो तिरंगा झंड़ा के सामने खड़े होकर उसे सलाम करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में जय हिंद लिखा है.
अन्नू मलिक ने बताया तिरंगे का मतलब
सिंगर-कंपोजर अन्नू मलिक ने तिरंगे का मतलब बताते हुए कहा- “…स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. मेरा मानना है कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं है. यह गौरव का प्रतीक है. यह बलिदान का प्रतीक है, और यह एकता का प्रतीक है. जैसा कि महान लोकमान्य तिलक साहब ने कहा था, “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा”. इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए हम एक और भी सुंदर और बेहतर भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएँ. हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमेशा कहा है, ‘हर तिरंगा, घर-घर तिरंगा…'”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक