बदायूं. जिले से डबल मर्डर की घटना सामने आई है. जहां मां-बेटी को चाकुओं से गोदकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. जिसने सरकार और उसके सिस्टम के झूठे दावों की पोल खोलकर रख दी है. सरकार और उसका सिस्टम आए दिन कानून व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपाते है और बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन ये दावे कागजी और खोखले साबित हो रहे हैं. प्रदेश में गुंडे-बदमाश बेलगाम हो चुके हैं. महिलाओं के खिलाफ भी अत्याचार के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं, बावजूद कुछ करने की बजाय योगी सरकार अपने ख्यालों की दुनिया में नजर आती है. एक तरफ तो रामराज्य लाने की बात प्रदेश के मुखिया करते हैं, लेकिन प्रदेश में तो गुंडाराज दिखाई दे रहा है. ऐसे में सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या ऐसे ही रामराज्य की परिकल्पना गढ़ी जाएगी?
इसे भी पढ़ें- ‘ये मुंह से स्वदेशी हैं लेकिन मन से विदेशी हैं…’ पीएम के संबोधन पर अखिलेश का तंज, कहा- भाजपा के लोग कम से कम 15 अगस्त को झूठ ना बोलें
बता दें कि डबल मर्डर की घटना दातागंज क्षेत्र के बीरमपुर गांव की है. जहां बीती रात मां-बेटी अपने घर में सो रही थी. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर दोनों पर चाकुओं से हमला किया और बड़ी बेरहमी से मौत की नींद सुला दी. घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोसियों ने सुबह दोनों का शव घर के अंदर पड़ा देखा, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- ‘चच्चा भी गच्चा खा गए’… सदन में CM योगी ने शिवपाल यादव पर कसा तंज, जानिए मुख्यमंत्री ने क्यों कही ये बात…
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. मां-बेटी की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि पिछले महीने ही मृतक महिला ने जमीन बेची थी. जिसको लेकर परिवार में विवाद की स्थिति थी. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से मां-बेटी की हत्या की गई होगी. हालांकि, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक