पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से खचाखच भरी एक तेज रफ्तार निजी बस, सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री उसमें फंस गए।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ ट्रक सड़क किनारे खड़ा था. हालांकि, हादसे की असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही बर्धमान जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. क्रेन की मदद से बस को ट्रक से अलग किया गया और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया. इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर ट्रक का बिना चेतावनी खड़ा होना और बस की तेज़ रफ्तार इस भीषण दुर्घटना की बड़ी वजह हो सकती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक