रायपुर. भारत की आजादी को आज 79 वर्ष पूरे हो गए हैं. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस (79th Independence Day) को लेकर जश्न का माहौल है. भारतवासियों के लिए यह गौरव पूर्ण क्षण है. प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और दोनों उपमुख्यमंत्री समेत मंत्री, सांसद और विधायक ने अलग-अलग जगहों पर ध्वजारोहण किया.

राज्यपाल डेका और दोनों उपमुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण

राज्यपाल रमेन डेका ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली.  उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला रानी डेका काकोटी भी उपस्थित थी. उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने बिलासपुर में और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दुर्ग के प्रथम बटालियन में ध्वजारोहण किया. 

विस अध्यक्ष और मंत्रियों ने किया ध्वाजारोहण

राजनांदगांव के पीटीएश में 79 स्वतंत्रता दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने ध्वजारोहण किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा में सचिव दिनेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. रायगढ़ के शहीद विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में वित मंत्री ओ पी चौधरी ने ध्वजारोहण किया. जिला मुख्यालय बालोद के स्व सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में मंत्री केदार कश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने आसमान में गुब्बारा एवं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत भी छोड़े.

सूरजपुर में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ध्वाजारोहण किया और परेड की सलामी ली. गरियाबंद में प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने ध्वाजारोहण किया. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता और कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने अंबिकापुर में ध्वजारोहण किया.

सांसदों ने यहां किया ध्वाजारोहण

79वें स्वतंत्रता दिवस पर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बलौदाबाजार, सांसद विजय बघेल ने बेमेतरा, सांसद संतोष पाण्डेय ने कवर्धा, सांसद चिंतामणी महाराज ने बलरामपुर, सांसद रूपकुमारी चौधरी ने महासमुंद, सांसद राधेश्याम राठिया ने सारंगढ़, सांसद कमलेश जांगड़े ने सक्ती, सांसद महेश कश्यप ने बीजापुर, सांसद भोजराज नाग ने कांकेर, सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में ध्वाजारोहण किया.

अलग-अलग जगह कार्यक्रमों में विधायक हुए शामिल 

विधायक पुन्नू लाल मोहले ने मुंगेली, विधायक धरम लाल कौशिक ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, विधायक अमर अग्रवाल ने कोरिया, विधायक अजय चंद्राकर ने धमतरी, विधायक रेणुका सिंह ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, विधायक लता ने उसेंडी कोंडागांव, विधायक विक्रम उसेंडी ने नारायणपुर, विधायक राजेश मूणत ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, विधायक किरण देव ने दंतेवाड़ा और विधायक धरमजीत सिंह ने सुकमा में ध्वजारोहण किया.