ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई, वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें : 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लल्लूराम डॉट कॉम कार्यालय में शान से हुआ ध्वजारोहण

मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश की कार में 7 लोग सवार थे, जो इंदौर से राजनांदगांव के रास्ते रायपुर जा रहे थे. तेज रफ्तार में चल रही कार अचानक ब्रेक लगाने से अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ मुड़ गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
मृत युवकों की हुई पहचान
राजनांदगांव एएसपी राहुलदेव शर्मा ने कार दुर्घटना में मृत युवकों की जानकारी देते हुए बताया कि इनमें इंदौर निवासी आकाश मौर्या पिता राकेश मौर्या (28 वर्ष ), अमन राठौर पिता शैलेन्द्र राठौर (26 वर्ष) और नितिन यादव पिता राजू यादव (34 वर्ष) के अलावा देवास जिला के निवासी गोविंद पिता पूनमचंद वाले (33 वर्ष), और ओडिशा के रहने वाले संग्राम केशरी सेती पिता पुरूषोत्तम सेती साकिन शामिल हैं. इनके अलावा एक शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं घटना में घायल हुए युवक की पहचान इंदौर निवासी सागर यादव पिता मनोज यादव के तौर पर हुई है.
कोचर परिवार की याद हुई ताजा
इस हादसे ने वर्ष 2022 को हुए जिले में हुए एक और भीषण कार हादसे की याद ताजा कर दी है. 22 अप्रैल 2022 को हुए भीषण हादसे में कार में आग लगने से अंदर बैठे खैरागढ़ के कोचर परिवार के सदस्य जिंदा जल गए थे. इसमें साइकिल व्यापारी सुभाष कोचर के साथ उनकी पत्नी कांति देवी कोचर और उनकी बेटियां भावना कोचर, वृद्धि कोचर और पूजा कोचर शामिल थे.
कोचर परिवार बालोद से शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस खैरागढ़ लौट रहा था. सिंगारपुर के पास कार बेकाबू होकर पुल से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तुरंत कार में आग लग गई, जिसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया. घटना की सूचना मिलते ही ठेलकाडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तक कार में सवार सभी लोगों की जलने से मौत हो गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें