79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया। इस दौरान वहाँ करीब 5 हज़ार मेहमान मौजूद थे, लेकिन देश के दो महत्वपूर्ण और बड़े नेता इस कार्यक्रम में नहीं दिखे। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दोनों इस कार्यक्रम से दूर रहे। बीजेपी ने इसको लेकर तीखा हमला बोला है।
बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि कांग्रेस प्रवक्ता ने अभी-अभी मेरे साथ टीवी पर बहस में पुष्टि की कि “विपक्ष के नेता” राहुल गांधी लाल किले पर 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। यह एक राष्ट्रीय उत्सव था, लेकिन दुख की बात है कि पाकिस्तान प्रेमी राहुल गांधी, मोदी विरोध में देश और सेना का विरोध कर रहे हैं! शर्मनाक व्यवहार, क्या यही संविधान और सेना का सम्मान है?
भीगते हुए कांग्रेस नेताओं ने गाया राष्ट्रगान
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भले ही लाल किले पर आयोजित समारोह में शामिल न हुए हों, लेकिन पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तमाम कांग्रेस नेता शामिल हुए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने तिरंगा फहराया। इस दौरान बारिश होने लगी। कांग्रेस के नेता भीगते हुए राष्ट्रगान गाते दिखाई दिए, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल थे।
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भीगते हुए राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, लाल किले के समारोह में कांग्रेस के दोनों नेताओं के शामिल न होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भले ही लाल किले पर ना गए लेकिन वह दिल्ली में थे और पार्टी ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। हालांकि दोनों लाल किला क्यों नहीं गए, इसको लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक