भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली में भी आजादी के उत्सव के रंग बिखरे हुए हैं. लोग इस खास उत्सव को अनोखे अंदाज में मना रहे हैं. पुरानी दिल्ली की गलियों में रंग-बिरंगी पतंगों का मेला सजा है, जहां हर उम्र के लोग आजादी के जश्न को आसमान में उड़ान दे रहे हैं. वॉशेबल पतंगों से लेकर बॉलीवुड की चमक और इलेक्ट्रॉनिक मांझे तक, बाजारों में उत्साह की लहर है.
दिल्ली में बारिश के दौरान पेड़ गिरने से हुई शख्स की मौत, अब CM रेखा गुप्ता ने लिया बड़ा एक्शन
हैरी पॉटर से सिद्धू मूसेवाला तक, पतंगों का जलवा
लाल कुआं के अब्दुल्ला पतंग सेंटर के अनस अहमद बताते हैं, “इस बार हैरी पॉटर वाली पतंगें सबसे ज्यादा बिक रही हैं. चार पतंगें सिर्फ 20 रुपये में. बच्चे तो बच्चे, बड़े भी इन्हें खरीदने में पीछे नहीं हैं. स्टॉक खत्म होने की नौबत आ गई है.” वहीं, लाल कुआं के ही डॉन भाई पतंग वाले के वरुण का कहना है, “पिछले दो-तीन दिन में हमने करीब 30,000 सिद्धू मूसेवाला थीम वाली पतंगें बेचीं. इसके अलावा बॉलीवुड और साउथ के सितारों की तस्वीरों वाली पतंगें और यूट्यूबर एल्विश यादव की फोटो वाली पतंगें भी खूब पसंद की जा रही हैं.”
इलेक्ट्रॉनिक मांझा है नया ट्रेंड
चांदनी चौक के पंजाब एंटरप्राइजेज के हसन ने बताया, “इस बार इलेक्ट्रॉनिक मांझा बाजार में छाया हुआ है. एक चरखी 700 रुपये की है और इसकी डिमांड सबसे ज्यादा है. बैटरी से चलने वाला यह मांझा बटन से कंट्रोल होता है और आसानी से टूटता भी नहीं.” यह नया आविष्कार पतंगबाजों के लिए उत्साह का नया रंग लेकर आया है.
पतंग, परचम और परंपरा
पुरानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव सिर्फ पतंगबाजी तक सीमित नहीं है. टेल्स ऑफ सिटी के अबु सुफियान कहते हैं, “हम सिर्फ आजादी को याद नहीं करेंगे, बल्कि इसे जीवंत बनाएंगे. खुशी, गर्व और समुदाय के साथ हम भारत की आजादी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे.”
कहां कर सकते हैं पतंजबाजी?
जामा मस्जिद, पुरानी दिल्ली
कब: 15 अगस्त
समय: शाम 4 बजे से 7 बजे तक
पुरानी दिल्ली में पतंगबाजी का रोमांच
दिल्ली वॉक के सचिन बंसल बताते हैं, “16 से 31 अगस्त तक पुरानी दिल्ली में आजादी के जश्न को और रंगीन बनाने के लिए पतंगबाजी, क्राफ्ट सेशन, कविता सांझ और कला के आयोजन होंगे. ये आयोजन शहरवासियों को स्वतंत्रता के जज्बे से जोड़ेंगे.”
कहां: पुरानी दिल्ली
कब: 16 से 31 अगस्त
समय: शाम 5 बजे से 7 बजे तक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक