शिवा यादव. सुकमा। देश की आजादी के 78 साल बाद आज पहली बार ऐसा हुआ जब छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के तुमलपाड़ में शान से तिरंगा फहराया गया. अब तब यहां नक्सलियों के डर के कारण गांव में कभी ध्वजारोहण नहीं किया जाता था. (सुकमा के तुमलपाड़ में 78 साल बाद पहली बार लहराया तिरंगा).

लेकिन सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के सहयोग से आज यहां आजादी का पर्व हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. यही कारण है कि सुकमा का नक्सल प्रभावित तुमलपाड़ देशभक्ति के रंग में रंगा और गांव के तमाम बड़े बुजुर्गों और बच्चों के हाथ में तिरंगा नजर आया. सुकमा के तुमलपाड़ में 78 साल बाद पहली बार लहराया तिरंगा)

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार न केवल ध्वजारोहण किया बल्कि शहीदों को याद भी किया और गांव के तमाम लोगों ने राष्ट्रगान भी किया.

यहां ध्वजारोहण के बाद से भी स्पष्ट हो गया कि अब सुकमा का ये गांव नक्सलियों के डर के साए से बाहर आ चुका है और अब यहां ग्रामीण खुली हवा में सास ले सकेंगे.

देखें वीडियो: