Traditional Remedies for Evil Eye: हमारे देश में बुरी नजर से बचाव के लिए पीढ़ियों से चले आ रहे टोटके आज भी आम जीवन में दिखते हैं. मान्यता है कि किसी की ईर्ष्या या नकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति, बच्चे, घर या कारोबार पर असर डाल सकती है. ऐसे में लोग इन आसान और पारंपरिक उपायों को अपनाते हैं.

Also Read This: Krishna Janmashtami 2025 : 190 साल बाद बन रहा है विशेष ज्योतिषीय संयोग, इन राशियों को होगा लाभ …

Traditional Remedies for Evil Eye

Traditional Remedies for Evil Eye

नींबू-मिर्च लटकाना: दुकान या घर के मुख्य दरवाजे पर सात हरी मिर्च और एक नींबू लटकाने से नज़र दोष टलने की मान्यता है.

काला धागा बांधना: बच्चों या बड़े लोगों के हाथ, पैर या कमर में काला धागा बांधने से बुरी नज़र दूर रहती है.

आंख में काजल लगाना: छोटे बच्चों की आंखों या माथे पर हल्का सा काजल लगाने से उनकी सुंदरता पर नज़र नहीं लगती. (Traditional Remedies for Evil Eye)

लाल मिर्च से नजर उतारना: किसी के ऊपर से लाल मिर्च घुमाकर उसे आग में जलाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.

Also Read This: घर से जुड़े ये हैं शुभ-अशुभ संकेत, इन 5 वस्तुओं का होना माना जाता है बेहद शुभ …

काले टीके का इस्तेमाल: बच्चों के कान, गाल या ठोड़ी पर काला टीका लगाने का चलन खासतौर पर गांवों में अब भी है.

नारियल घुमाकर बहाना: व्यक्ति या वस्तु पर से नारियल घुमाकर उसे बहते पानी में प्रवाहित करने से बुरी नज़र दूर मानी जाती है.

राई और नमक का उपाय: राई के दाने और नमक को मिलाकर जलाने से नज़र का असर कम होता है.

झाड़ू उल्टा रखना: घर के किसी कोने में झाड़ू उल्टा रख देने से नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करतीं. (Traditional Remedies for Evil Eye)

Also Read This: आजादी का 79वां साल मना रहे भारत से आई ह्रदय विदारक तस्वीर : पैसों की तंगी के मारे दूसरे राज्य से नहीं ला पाए डेड बॉडी, तो पुतला बनाकर किया भाई का संस्कार