Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जारी हैं, लेकिन चयन से पहले ही दो बड़े नामों के बाहर होने की खबर सामने आई है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये दो खिलाड़ी, जिन्हें इस टूर्नामेंट की टी20 टीम में जगह नहीं मिलेगी.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है, लेकिन अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 19 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. इस बार कौन से खिलाड़ी एशिया कप खेलेंगे यह कहना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि एक पोजीशन के लिए कम से कम 2 दावेदार हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आईपीएल 2025 में बल्ले से कहर बरपाने वाले श्रेयस अय्यर और इंग्लैंड टूर पर 400 से ज्यादा रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में चुने जा सकते हैं, लेकिन 15 अगस्त को एक ताजा रिपोर्ट ने फैंस को झटका दिया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अय्यर और जायसवाल दोनों का एशिया कप में खेलना मुश्किल है. सलेक्टर्स इनकी तरफ नहीं देख रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चयनकर्ता सलामी जोड़ी के रूप में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को बरकरार रखना चाहते हैं. साथ ही, शुभमन गिल की जगह को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है. ऐसे में ओपनर यशस्वी जायसवाल को फिलहाल लाल गेंद के क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी गई है. वहीं 2 साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे अय्यर को भी शायद जगह नहीं मिल पाएगी.

आईपीएल में जलवा दिखाने के बाद भी अय्यर इग्नोर

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक और नाबाद 97 रन की पारी शामिल है. इसके बावजूद, उन्हें एशिया कप की टी20 टीम में शामिल किए जाने की संभावना कम है. अय्यर का टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अच्छा है. इस स्टार बैटर ने 51 मैचों में 1104 रन, औसत 30.67 और स्ट्राइक रेट 136.13, लेकिन चयनकर्ताओं की रणनीति इस बार अलग दिख रही है.

जायसवाल का टी20 करियर बढ़िया है

बाएं हाथ के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.15 की औसत और 164.32 के स्ट्राइक रेट से 440 रन बनाए हैं. इसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. उन्होंने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था और जुलाई 2024 में आखिरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला था. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में 400 प्लस रन बनाने के बाद भी एशिया कप में उनकी जगह नहीं बन रही.

कब से शुरू होगा एशिया कप 2025?

एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ और दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. टीम का चयन 19 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा और चयन के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में रहने की पूरी उम्मीद है. शुभमन गिल अगर सलेक्ट होते हैं तो उकप्तानी करते नजर आ सकते हैं.