Asia cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित होगी? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. एक ताजा रिपोर्ट में उस तारीख का खुलासा हुआ जब टीम घोषित की जा सकती है.

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 पर हर क्रिकेट फैंस की नजर है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का स्क्वाड कैसा होगा? ये बड़ा सवाल बना हुआ है. इस संबंध में एक ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें ये भी खुलासा हुआ है कि आखिर किस दिन टीम का ऐलान हो सकता है. रिपोर्ट में ये भी साफ हो गया है कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को कौन लीड करेगा. आइए जानते नीचे..

सबसे पहले ये जान लेते हैं आखिर एशिया कप कहां और कब से शुरू होगा? तो एशिया कप इस बार 20-20 ओवर के फॉर्मेट में हो रहा है, क्योंकि अगल साल टी20 विश्व कप है, इससे सभी टीमों के पास अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा. ये तीसरी बार है जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बार ये टूर्नामेंट बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई में आयोजित हो रहा है, जिसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था.

कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?

शेड्यूल के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को होगा. इस टूर्नानमेंट के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन 19 अगस्त को मुंबई में किया जा सकता है. 8 टीमें खिताब के लिए दम लगाएंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. भारत-पाकिस्तान ग्रुप ए में एक साथ हैं. दोनों के बीच ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को बड़ा मैच तय है.

ताजा रिपोर्ट में क्या कहा गया?

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि ‘हां, एशिया कप 2025 के लिए टीम का सेलेक्शन 19 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा. सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.’ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे, जो फिलहाल स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में ठहरे हुए हैं. सूर्यकुमार यादव ने नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. वो एशिया कप तक फिट हो जाएंगे. वही टीम को लीड करते नजर आएंगे. शुभमन गिल की वापसी हो सकती है.

इन 2 खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को नहीं चुने जाने की खबर है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चयनकर्ता इनकी तरफ नहीं देख रहे. जायसवाल को टेस्ट फॉर्मेट में फोकस करने की सलाह दी गई है, जबकि अय्यर को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया गया, लेकिन कहा जा रहा है कि मिडिल ऑर्डर में पहले से ही सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह होंगे तो अय्यर कहां खेलेंगे.

Asia cup 2025 का फाइनल किन 2 टीमों के बीच होगा?

एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. हर ग्रुप से टॉप 2 टीम सुपर-4 में एंट्री करेंगी. फिर टॉप दो टीमें फाइनल मैच खेलेंगी, जो भी जीतेगा वो चैंपियन बनेगा.

आखिर क्यों यूएई में हो रहा एशिया कप 2025?

एशिया कप 2025 की मेजबान तो बीसीसीआई है, लेकिन ये टूर्नामेंट यूएई में क्यों हो रहा है. ये सवाल आपको परेशान कर सकता है, इसलिए जान लीजिए कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान के साथ तनाव की वजह से टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई में हो रहा है. बीते मई में भारत-पाकिस्तान सीमापार तनाव के कारण टूर्नामेंट अनिश्चितता में था, लेकिन 24 जुलाई को ढाका में हुई एसीसी की बैठक ने टूर्नामेंट के आयोजन का रास्ता साफ कर किया था. टीम इंडिया एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है.