स्वतंत्रता दिवस की सुबह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। चामुंडा-धर्मशाला सड़क पर स्थित इक्कू मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 23 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में 15 बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पिकअप सवार सभी श्रद्धालु पंजाब से चामुंडा मंदिर दर्शन के लिए आए थे। हादसा शुक्रवार सुबह बैली होटल के समीप उस वक्त हुआ जब गाड़ी एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और सीधे खाई में जा गिरी।

वहीं, चंबा जिले के भरमौर में पंजाब के श्रद्धालुओं की स्विफ्ट कार बीती रात को दुर्गठी के समीप धाई माता मंदिर के पास रावी नदी में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोग लापता हैं जबकि दो लोग घायल हैं। कार में कुल पांच लोग सवार थे। घायलों का मेडिकल कॉलेज चंबा में इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 7:29 बजे पुलिस चौकी योल को सूचना मिली कि चामुंडा-धर्मशाला मार्ग पर इक्कू मोड़ के पास बल्ले होटल के समीप एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल (एक महिला व दो पुरुष) की डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस प्रकार हादसे में अब तक कुल 4 लोगों (2 पुरुष, 2 महिलाएं) की मौत हो चुकी है।
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज इन विभागों की करेंगे समीक्षा, सिंगरौली में पेड़ों की कटाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, भोपाल में बिजली रहेगी गुल
- National Morning News Brief: राहुल गांधी बोले- BJP-RSS का सरकारी संस्थाओं पर कब्जा; इंडिगो CEO ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने जोड़े हाथ; मां की जाति के आधार पर बेटी को मिला जाति सर्टिफिकेट; वोटर कार्ड पर बुरी फंसी सोनिया गांधी
- छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस आज, अंग्रेजी हुकूमत ने 1857 को रायपुर के बीच चौक में दी थी फांसी
- 10 दिसंबर का इतिहास : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की घोषणा… गुजरात में देश की पहली होवरक्राफ्ट सेवा की शुरूआत… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- डाक्टर से मारपीट का मामला पकड़ा तूल, दोषी पुलिसकर्मी उपेंद्र शाह को बर्खास्त, प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से की थी मुलाकात



