CG News : सुशिल सलाम, कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में इन दिनों गजराज का आंतक देखने को मिल रहा है. पिछले 4 दिनों से कोयलीबेड़ा क्षेत्र में देर रात दंतेल हाथी लोगों के मकानों में जमकर तोड़फोड़ कर रहा है. सुबह होते ही हाथी जंगल की ओर वापस लौट जाता है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.  

CG News

जानकारी के मुताबिक, हाथी ने अबतक इलाके में 11 मकानों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों में इतनी दहशत है कि वे अब अपने घर छोड़कर किसी सुरक्षित जगह रहने के लिए मजबूर हैं. 

हाथी को गांव में आने से नहीं रोक पा रहा वन विभाग

दंतैल हाथी अभी तक जुंगड़ा, मर्रामपारा, गोंदुल, गोमे गांव में आतंक मचा चुका है. हाथी को गांवों के भीतर आने से रोकने के लिए वन विभाग और ग्रामीण काफी मशक्कत कर रहे हैं. इसके बावजूद सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं.