Tech Alert: इस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार नए फीचर पर काम कर रहा है और अब स्कैमर्स पर लगाम कसने के लिए नए सेफ्टी फीचर्स पेश किए गए है. कंपनी ने बताया है कि उसने 6.S मिलियन से ज्यादा फर्जी और स्कैम से जुड़े अकाउंट्स को हटाया है. इसके साथ ही ऐप में ऐसे कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जो यूजर्स को धोखाधड़ी से बचाने में मदद करेंगे.

WABetaInfo से मिली जानकारी के मुताबिक अगर आपको किसी ऐसे ग्रुप में जोड़ा जाता है, जो आपके लिए अनजान है और उसे किसी ऐसे व्यक्ति ने बनाया है जो आपके कॉन्टैक्ट्स में नहीं है तो अब वॉट्सऐप आपको एक सेफ्टी ओवरव्यू दिखाएगा.
इस स्क्रीन पर ये जानकारी मिलेगी कि किसने आपको जोड़ा है, क्या वह आपके कॉन्टैक्ट्स में है और ग्रुप में शामिल दूसरे लोग आपके फोनबुक में है या नहीं. जब तक आप खुद उस ग्रुप में बने रहने का फैसला नहीं करते, तब तक उस ग्रुप की नोटिफिकेशन म्यूट रहेगी. इससे स्पैम और फिशिंग अटैक से बचाव होगा.

इंडिविजुअल चैट्स में भी सुरक्षा

वॉट्सऐप ने ये भी देखा है कि स्कैमर्स पहले दूसरे सोशल मीडिया या प्लेटफॉर्म्स पर कॉन्टैक्ट करते हैं और फिर यूजर्स को वॉट्सऐप पर लाकर उन्हें शिकार बनाते हैं. इस ट्रेंड को रोकने के लिए वॉट्सऐप अब नए अलर्ट टेस्ट कर रहा है, जो तब पॉप-अप होंगे जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से चैट शुरू करने जा रहे होंगे जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है. ये अलर्ट आपको उस व्यक्ति के बारे में ज्यादा डिटेल बताएगा और सोचने का मौका देगा कि आप चैट करना चाहते हैं या नहीं.

वॉट्सऐप की सख्ती का असर

6.8 मिलियन स्कैम से जुड़े अकाउंट्स पर कार्रवाई होते हुए देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वॉट्सऐप इस समस्या को गंभीरता से ले रहा है. प्लैटफॉर्म ने साफ किया है कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी उसके बेसिक चीजे बनी रहेंगी, लेकिन यूजर सेफ्टी के लिए जरूरी कदम भी जरूरी है.