Akshay Oberoi on Takht Movie Cancellation: अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म ‘तख्त’ के बंद होने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. करण जौहर की इस मेगा बजट फिल्म में उन्हें मुराद बख्श का किरदार निभाना था, जो औरंगजेब और दारा शिकोह के तीसरे भाई थे. यह भूमिका अक्षय के लिए बेहद खास थी, क्योंकि उन्हें बिना ऑडिशन के सिर्फ उनके पहले के काम को देखकर कास्ट किया गया था.
एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया, ‘जब मेरी मुलाकात करण से हुई, तो मुझे फिल्म का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया. उन्होंने मेरी परफॉर्मेंस देखी थी और बिना ऑडिशन के सिर्फ लुक टेस्ट के बाद मुझे फाइनल कर लिया गया. यह मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था. लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरा यह सपना इतनी जल्दी टूट जाएगा.’
Also Read This: पहले ही दिन Rajinikanth की फिल्म Coolie ने कमाए 1,50,00,00,000 …

Akshay Oberoi on Takht Movie Cancellation
अचानक सब थम गया (Akshay Oberoi on Takht Movie Cancellation)
अक्षय ने आगे बताया कि उन्हें फिल्म के ठप होने की जानकारी अखबार पढ़ते वक्त मिली. वे कहते हैं, ‘सुबह जैसे ही अखबार खोला, देखा कि फिल्म बंद हो चुकी है. मुझे इस बारे में पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी. मैं हक्का-बक्का रह गया.’ कोविड-19 महामारी के दौरान पहले ही फिल्म इंडस्ट्री एक मुश्किल दौर से गुजर रही थी और ऐसे में इतने बड़े प्रोजेक्ट का अचानक रुक जाना अक्षय के लिए एक गहरा झटका था. उन्होंने बताया, ‘मैंने खुद को उस किरदार में देखना शुरू कर दिया था, फोटोशूट भी हो चुका था, लेकिन फिर सब अचानक थम गया.’
Also Read This: स्वतंत्रता दिवस पर मिला एंटरटेनमेंट का डबल डोज, OTT पर रिलीज हुई ये फिल्में और वेब सीरीज …
मिली एक और बड़ी फिल्म (Akshay Oberoi on Takht Movie Cancellation)
हालांकि, अक्षय ने हार नहीं मानी और जल्द ही खुद को फिर से संभालते हुए नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने बताया, ‘मेरी टीम ने मुझसे कहा था कि मेरी कुंडली में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना लिखा है और वो सही निकला. ‘तख्त’ के बाद मुझे ‘फाइटर’ जैसी बड़ी फिल्म मिली, जिसमें मेरा किरदार भी मेरे ऊपर खूब फिट बैठा.’
गौरतलब है कि अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से की थी. तब से अब तक उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.
Also Read This: Independence Day 2025 : बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने भी स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें