हेमंत शर्मा, रायपुर। बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामला में वॉइस सैम्पल पर आज फैसला आ सकता है. एसआईटी ने आरोपियों के वॉइस सैंपल लेने के लिए जिला न्यायालय में आवेदन लगाया था. शुक्रवार को शाम तक कोर्ट फैसला सुना सकती है. मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी हो गई थी. मंतूराम पवार अजीत जोगी अमित जोगी और पुनीत गुप्ता के वॉइस सैंपल के लिए एसआईटी ने कोर्ट में आवेदन लगाया था.
गौरतलब है कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने पूर्व सीएम अजीत जोगी, उनके बेटे अमित जोगी, डॉ रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है. एसआईटी इसके पहले सिद्दिकी से कई दौर की लंबी पूछताछ भी कर चुकी है