MP Road Accident: मध्य प्रदेश में आज 15 अगस्त को दो जगहों पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नर्मदापुरम में स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में यात्री बस पेड़ से टकरा गई। वहीं इंदौर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बच्चे मौत हो गई। 

नर्मदापुरम में बस का एक्सीडेंट

इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। जिले के ब्यावरा के पास स्कूटी को बचाने के चक्कर मे बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। इस दौरान एक स्कूटी सवार भी बस के नीचे आने से घायल हो गया। सभी घायलों को नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। 

इंदौर में सड़क हादसे में बच्चे की मौत

हेमंत शर्मा, इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम बच्चे कृष उर्फ किशोर की मौत हो गई। कृष अपने पिता के साथ सोनबेस्ट प्राइस के पास बस्ती में रहता था। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चा दौड़ते हुए सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल कृष को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हादसे का पूरा दृश्य कैद हुआ है। 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध है। मृतक कृष के पिता एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। वहीं पुलिस ने घटना में शामिल कार की पहचान कर ली है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H