कटिहार। जिले के तीनगछिया कृषि बाजार समिति के गोदाम में सरकारी चावल की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां की छापेमारी में 350 मीट्रिक टन चावल गायब पाया गया और कुछ बोरियों में चावल की जगह ईंटें भरी मिलीं। इस मामले में एजीएम के निजी ड्राइवर से 3 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं, जिससे इस घोटाले की गंभीरता बढ़ गई है।
जांच में सामने आई सच्चाई
कटिहार जिले के तीनगछिया कृषि बाजार समिति के गोदाम में सरकारी चावल का वितरण होता था जो गरीबों के लिए सस्ते दरों पर उपलब्ध कराया जाता था। कुछ दिन पहले इस गोदाम में चावल की कालाबाजारी की शिकायतें मिलने के बाद एसडीएम आलोक चंद चौधरी ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की। छापेमारी के दौरान यह मामला उजागर हुआ कि गोदाम में रखे गए 2950 मीट्रिक टन चावल में से करीब 350 मीट्रिक टन चावल गायब था।
चावल की बजाय भारी ईंटें निकलीं
जांच में कुछ बोरियों से चावल की बजाय भारी ईंटें निकलीं, जिनका वजन 50 किलोग्राम था। इस घोटाले के बाद जब एसडीएम ने जांच तेज की तो एजीएम के निजी ड्राइवर ऋषि की कार से 3 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। ड्राइवर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह पैसा एजीएम का था। छापेमारी के समय गोदाम में न तो एजीएम मौजूद थे और न ही मार्केटिंग अधिकारी, जिससे मामले में और संदेह पैदा हुआ।
कालाबाजारी की शिकायतें मिल चुकी थीं
एसडीएम आलोक चंद चौधरी ने बताया कि पहले भी इस गोदाम से चावल की कालाबाजारी की शिकायतें मिल चुकी थीं, लेकिन इस बार ठोस प्रमाण मिलने पर कार्रवाई की गई। गोदाम में चावल की घोटालेबाजी के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है और उन्हें हिरासत में लेकर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस को आदेश दिया गया है।
गंभीर सवाल खड़े कर दिए
इस मामले ने सरकारी चावल वितरण प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और सरकार से मांग की जा रही है कि ऐसे घोटालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इस मामले की जांच से यह साफ हो गया है कि चावल की कालाबाजारी से जुड़े लोग किसी न किसी रूप में बड़े पैमाने पर इस व्यापार में शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें