Rajasthan News: सवाई माधोपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने डूंगरी बांध को लेकर विपक्ष पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस परियोजना पर झूठी बातें फैलाकर राजनीति कर रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस का जश्न और राजनीतिक संदेश
जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हुआ, जहां ध्वजारोहण के बाद मीणा ने परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली। स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया गया और 1450 स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नृत्य खास रहा।
डूंगरी बांध पर सफाई
मीणा ने कहा कि विपक्ष 76 गांव विस्थापित होने की गलत खबर फैला रहा है, जबकि असल में सिर्फ 7 गांव प्रभावित होंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन गांवों के लोगों को उचित मुआवजा और बेहतर पुनर्वास मिलेगा। साथ ही कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) की नींव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रखी थी और वर्तमान सरकार इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
महापंचायत से गरमाई सियासत
इससे पहले, बांध के विरोध में हुई महापंचायत में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने सरकार पर किसानों को उजाड़ने और उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने सात दिन में निर्णय न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर तीखा बयान
मीणा ने भाषण में पाकिस्तान को भी चेतावनी दी, कहते हुए कि ‘नया भारत घर में घुसकर मारता है’। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए दावा किया कि सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने लाहौर तक नष्ट किए थे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 47 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस, प्रशासन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- दिनदहाड़े कैश वैन से 61 लाख 17 हजार की लूट, बाइक सवार लुटेरों ने कट्टे की नोक पर दिया वारदात को अंजाम
- Bihar Top News 15 August 2025: चिराग को NDA से बाहर करने की साजिश?, दुर्दांत लुटेरा अरविंद सहनी ढेर, स्वतंत्रता दिवस की सीएम और तेजस्वी ने दी बधाई, चुनाव लड़ सकते हैं खेसारी लाल, बिहार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत, 350 मीट्रिक टन चावल गायब, शहीद का अंतिम संस्कार, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- कमिश्नर प्रणाली : कलेक्टर नहीं अब कमिश्नर के हाथों होगी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी, रायपुर से Commissionerate System की होगी शुरुआत, जानिए क्या कुछ होगा बदलाव
- TRE 4 के तहत शिक्षकों की बहाली, TRE 5 से भी बड़े पैमाने पर नियुक्ति का दावा, बिहार में शुरू हुई चुनावी घोषाएं!
- ‘स्वदेशी मॉडल से साकार होगा विकसित भारत का संकल्प…’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- देशी और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट यूपी की सफलता के आधार