Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के बोकडसेल गांव में देर रात प्रेम संबंध को लेकर हिंसक वारदात हुई। अहमदाबाद से कार में आए चार दोस्तों पर लड़की के परिजनों और गांववालों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए तीन युवकों ने तालाब में छलांग लगाई, लेकिन एक की डूबकर मौत हो गई।

कैसे शुरू हुआ मामला
रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आशाराम ने बताया कि वह तीन साल से एक युवती के साथ रिश्ते में है। 14 अगस्त को युवती ने फोन पर कहा कि उसके घर वाले मारपीट कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस पर आशाराम अपने दोस्तों अनिल रावल, अरविंद परमार और पंकज अहारी के साथ अहमदाबाद से डूंगरपुर पहुंचा।
गांव में घात लगाकर हमला
रात करीब आधी रात को जैसे ही कार बोकडसेल गांव के पुलिया के पास पहुंची, 15-20 लोग हथियार, लाठियां और पत्थर लेकर वहां पहले से मौजूद थे। उन्होंने कार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पंकज कार लेकर भाग निकला, जबकि आशाराम, अरविंद और अनिल तालाब में कूद गए। आशाराम और अरविंद बाहर निकल आए, लेकिन अनिल गंभीर चोटों की वजह से बाहर नहीं निकल सका। सुबह उसका शव तालाब से बरामद हुआ।
परिजनों के आरोप और कार्रवाई की मांग
मृतक अनिल के परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिवार ने उसे पीटकर तालाब में फेंका। गुस्साए परिजन हमलावरों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Accident : हाईवा की टक्कर से युवक की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
- 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों में एक साथ 1.48 करोड़ बच्चों ने दी झंडे को सलामी, प्रदेशभर के परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
- दिनदहाड़े कैश वैन से 61 लाख 17 हजार की लूट, बाइक सवार लुटेरों ने कट्टे की नोक पर दिया वारदात को अंजाम
- Bihar Top News 15 August 2025: चिराग को NDA से बाहर करने की साजिश?, दुर्दांत लुटेरा अरविंद सहनी ढेर, स्वतंत्रता दिवस की सीएम और तेजस्वी ने दी बधाई, चुनाव लड़ सकते हैं खेसारी लाल, बिहार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत, 350 मीट्रिक टन चावल गायब, शहीद का अंतिम संस्कार, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- कमिश्नर प्रणाली : कलेक्टर नहीं अब कमिश्नर के हाथों होगी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी, रायपुर से Commissionerate System की होगी शुरुआत, जानिए क्या कुछ होगा बदलाव