Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर एक बार फिर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वोट हर नागरिक का अधिकार और सम्मान है, लेकिन अगर वोट ही हटा दिया जाए तो उसका सम्मान कैसे बचेगा। गहलोत ने सवाल किया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ किस स्तर पर हुई और चुनाव आयोग इसकी जांच और मंशा पर चुप क्यों है।

‘वोट चोरी’ के आरोप और राहुल गांधी का जिक्र
गहलोत ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग खुलकर अपनी बात रख दे तो तस्वीर साफ हो सकती है। साथ ही चेतावनी दी कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
कार्यक्रम में मौजूदगी और संदेश
स्वतंत्रता दिवस पर गहलोत ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय और जयपुर की बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण किया। पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार, बतौर पूर्व मुख्यमंत्री यह उनकी बड़ी चौपड़ पर पहली मौजूदगी थी, हालांकि गहलोत यहां पहले भी करीब 30 बार झंडा फहरा चुके हैं।
मीडिया से बातचीत में गहलोत ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज हमें उनके संघर्ष को नमन करना चाहिए, जिन्होंने देश को आज़ादी दिलाई।
पढ़ें ये खबरें
- केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण और योगी ने किया दक्षिण भारत के संतों की प्रतिमा का अनावरण, सीएम ने अनुयायियों को दी बधाई
- CG News : आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
- दीदी ने दी पीएम मोदी को सलाह, बोलीं- ‘जरा होशियार रहिए प्रधानमंत्री जी.. एक दिन अमित शाह मीर जाफर बनेंगे’
- ‘वह सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं…’, अखिलेश ने BJP पर साधा जमकर निशाना, कहा- भाजपा सरकार अन्याय और अत्याचार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही
- मूर्तिकारों को पेमेंट का इंतजार : चंदखुरी धाम के लिए एमपी के मूर्तिकारों ने बनाई है भगवान राम की 51 फीट नई प्रतिमा, पेमेंट नहीं होने से नहीं भेज रहे मूर्ति