रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग कार्यालय में आज 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा और सचिव रमेश साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे.

ध्वजारोहण के बाद डॉ. किरणमयी नायक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “हम अपने देश की आजादी का 78वां पर्व मना रहे हैं, जो हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का परिणाम है. आजादी की लड़ाई में देश की आधी आबादी अर्थात महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्हीं के संघर्ष और बलिदान के कारण आज हम आजादी के 79वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भारत के संविधान में निहित मूल्यों- न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व- का पालन करेंगे और उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित पहुँचाएँगे.

डॉ. नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का उद्देश्य महिलाओं को बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के न्याय दिलाना है. पिछले पाँच वर्षों में आयोग ने हजारों महिलाओं को उनका हक और अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाई है और यह कार्य भविष्य में भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जारी रहेगा.

इस अवसर पर आयोग सदस्य लक्ष्मी वर्मा और सचिव रमेश साहू ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम में सहायक संचालिका पुष्पा किरण कुजूर सहित आयोग के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.