रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बड़ी लूट की वारदात ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। गौरिहार थाना क्षेत्र के सिचहरी तिगैला के पास दो बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने एटीएम में कैश लोड करने जा रही एक प्राइवेट एजेंसी की फोर-व्हीलर गाड़ी को निशाना बनाया। लुटेरों ने कट्टे की नोक पर गाड़ी में सवार कर्मचारियों को धमकाया और 61 लाख 17 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।  

READ MORE: आवारा सांड का आतंक: सड़क पर चल रही तीन महिलाओं को मारी टक्कर, Video देख उड़ जाएंगे होश   

जानकारी के अनुसार, महोबा से सरबई एटीएम में कैश डालने जा रहे मनीष कुमार और उनकी टीम के साथ यह घटना उस समय हुई, जब बाइक सवार लुटेरों ने उनकी गाड़ी को सिचहरी तिराहे के पास एक संकरी सड़क पर रोका। लुटेरों ने हथियार दिखाकर कर्मचारियों को डराया और नकदी से भरा बैग छीन लिया। घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर एसपी आगम जैन सहित लवकुशनगर और जुझारनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।  

READ MORE: MP Road Accident: नर्मदापुरम में पेड़ से टकराई यात्री बस, इंदौर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बच्चे की मौत

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद ली जा रही है। इस सनसनीखेज लूट ने इलाके में दहशत फैला दी है, और पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H