आकाश श्रीवास्तव, नीमच। देशभर में आज 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल कॉलेजो सहित शासकीय एवं कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये गए। जहाँ बच्चों को मिठाइयां बांटी गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नीमच जिले में भी सुबह स्कूलो और ग्राम पंचायतो आदि जगह कार्यक्रम आयोजित कर मिठाईया बाटी गई।
जिले के मनासा उपखण्ड के ग्राम आमद के शासकीय विद्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्कूली बच्चों को मिठाई बांटी गई। इस मिठाई को खाने के बाद बच्चों का जी घबराने लगा और उल्टी होने लगे। इस दौरान 9 बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिन तत्काल परिजन अस्पताल लेकर पहुँचे। 5 बच्चों को कुकड़ेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, तो वहीं पांच बच्चों को मनासा के शासकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया गया।
READ MORE: दिनदहाड़े कैश वैन से 61 लाख 17 हजार की लूट, बाइक सवार लुटेरों ने कट्टे की नोक पर दिया वारदात को अंजाम
फिलहाल सभी को इलाज के बाद तबीयत बेहतर होने पर छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि बच्चों को बूंदी मिठाई बांटी गई थी। इससे पहले मामले की जानकारी होते ही तत्काल मनासा एसडीएम किरण आंजना एवं तहसीलदार आदि कुकड़ेश्वर चिकित्सालय पहुंचे और चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों से बच्चों की तबीयत को जाना और मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
मामले पर एसडीएम किरण आना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर आमद के स्कूल में बच्चों को मिठाई बांटी गई थी। जिसके खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी पांच बच्चों को कुकड़ेश्वर और चार बच्चों को मनासा अस्पताल में भर्ती किया गया था।
READ MORE: इंदौर में चमत्कार! 23 दिन बाद फिर हुआ दो सिर, दो दिल और दो पैर वाली बच्ची का जन्म, डॉक्टरों ने कही ये बात
खाद्य एवम सुरक्षा अधिकारी को निर्देश देकर मिठाई का सैंपल गांव से ओर कुकड़ेश्वर स्थित दुकान से लिया है। सैंपल कलेक्ट कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। एक स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेजा गया है ताकि मिठाई खाने वाले अन्य बच्चों स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके और समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें