लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि आगरा एक्सप्रेस वे पर दिनदहाड़े लूट हुई है। सरकार रात के 12 बजे की सुरक्षा का दावा करती है। सरकार को दिल्लीवाला ड्रोन चाहिए या दूरबीन है। अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा जाए तो क़ानून-व्यवस्था वापस आए।
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
सपा मुखिया अखिलेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि रात के 12 बजे की सुरक्षा का दावा करनेवाली उप्र भाजपा सरकार को दिन दहाड़े का हाल देखने के लिए दिल्लीवाला ड्रोन चाहिए या दूरबीन। भाजपा जाए तो कानून-व्यवस्था वापस आए! सपा मुखिया ने इस बयान के माध्यम से उत्तर प्रदेश में खुलेआम हो रही आपराधिक घटनाओं पर सरकार की निष्क्रियता की ओर इशारा किया है।
READ MORE: CM योगी ने कलाकारों को किया सम्मानित: संस्कृति ऐप का किया शुभारंभ, कलाकारों को रामलला के दर्शन कराने के दिए निर्देश
अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सरकार को जमीन पर दिख रही हकीकत समझने के लिए ‘ड्रोन या दूरबीन’ की ज़रूरत पड़ रही है।बता दें कि बदमाशों ने दिनदहाड़े आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देवरिया से फरीदाबाद जा रहे परिवार के साथ लूट पाट की बारिश के कारण परिवार कार रोक कर चाय पी रहा था। तभी चार बदमाश वहां पहुंचे और तमंचे के बल पर लूटपाट की। मामला संज्ञान में आते ही आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी समेत चार टीमों को लगाया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक