वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड में बिजली कनेक्शन को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद एक बार फिर बढ़ गया। 15 अगस्त 2025 की सुबह दोनों पक्षों में कहासुनी और झगड़ा हो गया। पहले भी इसी मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत रहने की हिदायत दी थी, लेकिन चेतावनी के बावजूद फिर से विवाद खड़ा हो गया।


स्थिति बिगड़ते देख सिविल लाइन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। सभी आरोपियों को कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
मिथलेश सेनरी (51 वर्ष), निवासी मिशन अस्पताल कंपाउंड
नतीन सिंह (48 वर्ष), निवासी मिशन कंपाउंड, सिविल लाइन
शहिद हुसैन (40 वर्ष), निवासी मिशन कंपाउंड, सिविल लाइन
प्रयाश सहिस (29 वर्ष), निवासी मिशन अस्पताल कंपाउंड
दिलीप धृतलहरे (45 वर्ष), निवासी मिशन अस्पताल के पास
रोहन धृतलहरे (23 वर्ष), निवासी मिशन अस्पताल के पास
रोहित धृतलहरे (19 वर्ष), निवासी मिशन अस्पताल के पास
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें