हरिद्वार। उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार मे सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम जिस्म फरोशी का धंधा चलता मिला। पुलिस ने बस अड्डे और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सक्रिय चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो राहगीरों को अश्लील इशारे कर देह व्यापार के लिए बुलावा दे रही थीं।
गेट नंबर-5 के पास की गई छापेमारी
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-5 के पास छापेमारी की गई। मौके पर चार महिलाएं नौजवानों, प्रवासी मजदूरों और वाहन चालकों को अश्लील इशारे करती पाई गईं। इन सभी के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
READ MORE: Uttarkashi Cloudburst: भूवैज्ञानिक दल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण, सम्भावित खतरे और बचाव उपाय का किया अध्ययन
पकड़ी गई महिलाएं
- ममता, निवासी बिजनौर ।
- शालिनी शर्मा, निवासी सहारनपुर ।
- सुमन, निवासी पानीपत, हरियाणा।
- बबीता, निवासी बेहट, सहारनपुर ।
READ MORE: ‘सरकार को दिल्ली वाला ड्रोन चाहिए या दूरबीन…’, अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- भाजपा जाए तो कानून-व्यवस्था वापस आए
छात्रों को बनाती थी शिकार
हरिद्वार पुलिस के अनुसार, ये महिलाएं विशेष रूप से युवा छात्रों, मजदूरों और ड्राइवरों को निशाना बनाकर उन्हें जिस्मफरोशी के अड्डों तक ले जाती थीं। इस तरह की गतिविधियाँ धार्मिक और सांस्कृतिक मर्यादाओं को ठेस पहुँचाने वाली हैं। यह मामला हरिद्वार में चल रहे अन्य सेक्स रैकेट की घटनाओं की कड़ी में एक और गंभीर संकेत है। इससे पहले भी सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में इसी तरह का रैकेट पकड़ा गया था, जिसमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक