लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत हो गई। इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि कन्नौज में बिजलीकर्मी की करंट से मृत्यु दुखद है। इस पूरे मामले में पुलिस का व्यवहार बेहद आपत्तिजनक है। ‘विशेष रूप से महिला के साथ पुलिस कर्मियों ने आपत्तिजनक व्यवहार किया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन और दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
अखिलेश ने कहा कि कि कन्नौज में बिजलीकर्मी की करंट लगने से हुई मृत्यु बेहद दुखद है। दुख के ऐसे संवेदनशील वातावरण में पुलिस ने जो व्यवहार जनता और विशेष रूप से महिला के साथ किया है वो बेहद आपत्तिजनक है। दोषी पुलिसकर्मियों का निलंबन हो और दंडात्मक कार्रवाई भी की जाए।
READ MORE: UP विधानसभा में भिड़े BJP के दो विधायक: जमकर हुई चिल्लम चिल्ली, दूसरे विधायकों को करना पड़ा बीच-बचाव, VIDEO वायरल
सपा मुखिया ने कहा कि हम पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि दिये जाने की मांग करते हैं। साथ ही ये मांग भी है कि इस बात की जाँच हो कि करंट लगने का कारण क्या था, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। संज्ञान लिया जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक