Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया तैयार है. बीसीसीआई 19 अगस्त को फाइनल टीम का ऐलान कर सकती है. इससे पहले एक स्क्वाड सामने आया है, जो विजडन ने पिक किया है. आइए जानते हैं इसमें किन-किन प्लेयर्स को जगह दी गई है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारी पूरी है. अगर किसी चीज का इंतजार किया जा रहा है तो वो टीम इंडिया के फाइनल स्क्वाड का. रिपोर्ट्स हैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 19 अगस्त को टीम इंडिया की तस्वीर साफ कर देगा. टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस दिन प्रेसकॉन्फ्रेंस करके खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले क्रिकेट मैगजीन Wisden ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया चुनी है. जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि टीम में सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह पेस अटैक को लीड करेंगे.

Wisden द्वारा चुने गए स्क्वाड में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है.

इन बल्लेबाजों को मिली जगह

विजडन ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बतौर बल्लेबाज जिन खिलाड़ियों को जगह दी है, उनमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, रिंकू सिंह का नाम शामिल है. वहीं विकेटकीपर के लिए पहली पसंद संजू सैमसन और जितेश शर्मा हैं.

ऑलराउंडर और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कौन-कौन?

ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे जगह बनाने में सफल रहे. नीतीश कुमार रेड्डी को दुबे के साथ विकल्प के तौर पर रखा गया है. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती के नाम हैं.

7वां खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया

एशिया कप 2025 का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा यह टूर्नामेंट सिर्फ एशियाई देशों के बीच ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट में भी काफी अहमियत रखता है. भारत की टीम को हमेशा इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जाता है और इस बार भी हालात कुछ अलग नहीं हैं. टीम इंडिया 6 खिताब के साथ सबसे सफल टीम है. इस बार सूर्या की कप्तानी टीम 7वां खिताब जीतने मैदान में उतरेगी. एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा.

टीम इंडिया कब खेलेगी पहला मैच?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है. फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान से मैच तय है.

एशिया कप 2024 के लिए विजडन द्वारा चुनी गई टीम (Wisden’s Pick India squad for Asia Cup 2025)

  • बल्लेबाज- अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, रिंकू सिंह
  • विकेटकीपर- संजू सैमसन, जितेश शर्मा
  • आल राउंडर- हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड्डी
  • गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह (यदि फिट हों), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती