मुंबई में जोरदार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. जलभराव की वजह से परिवहन ठप हो गया है और लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिले शामिल हैं. वहीं, नासिक, पुणे, सतारा, जलगांव और गढ़चिरौली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भूस्खलन मुंबई के विक्रोली (पश्चिम) जनकल्याण सोसाइटी, वर्षा नगर, विक्रोली पार्क साइट में हुआ. बीएमसी ने बताया कि मुंबई के विक्रोली (पश्चिम) जनकल्याण सोसाइटी, वर्षा नगर, विक्रोली पार्क साइट में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए. भूस्खलन के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए. मुंबई में बारिश की वजह से आज सुबह से ही आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव की वजह से सड़कों पर जाम लग गया. रेलवे ट्रैक पर भी पानी भरा हुआ है.

मुंबई में कुरला, अंधेरी सबवे, चेंबूर, मिलान सबवे, गांधी मार्केट और किंग्स सर्कल समेत कई प्रमुख स्थानों पर जलजमाव हो गया है. गांधी मार्केट इलाके में वाहनों की आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बीएमसी ने जानकारी दी है कि मौसम विभाग ने शहर में रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में जब तक जरूरी न हो, घर से बाहर निकलने से परहेज किया जाए.

मौसम विभाग के मुताबिक, पालघर में रविवार से बारिश में इजाफा हो सकता है. बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से इस इलाके में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कोल्हापुर, अमरावती, वर्धा और नागपुर में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को मराठवाड़ा में मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और उत्तरी महाराष्ट्र में मध्यम बारिश हो सकती है.

भूस्खलन से 2 की मौत

मुंबई की जनकल्याण सोसाइटी में भूस्खलन की वजह से कम से कम दो की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं. 16 अगस्त को रात में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, विखरोली और घाटकोपर में 207 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.