हेमंत शर्मा, इंदौर। आम आदमी को मुफ्त इलाज का भरोसा दिलाने वाली आयुष्मान योजना अब अस्पतालों के लिए कमाई का जरिया बन चुकी है। इंदौर के कई प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों से खुलेआम पैसा वसूल रहे हैं और इस गोरखधंधे को कमीशनखोरी का खेल कहें तो गलत नहीं होगा। ताजा मामला सामने आया है कनाडा क्षेत्र स्थित फिनिक्स हॉस्पिटल का। यहां एक मरीज का ऑपरेशन होना था, जिस पर अस्पताल ने 45 से 50 हजार रुपए का खर्च बताया। मरीज को भर्ती करने के लिए 25 हजार की डिमांड की गई, बाद में इसे घटाकर 16 हजार रुपए ले लिए गए।
यह पैसा डॉक्टर का कमीशन है
ऑपरेशन के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन जमा पैसा वापस नहीं किया। परिजनों ने जब अस्पताल प्रबंधन से बात की तो जवाब मिला -“यह पैसा डॉक्टर का कमीशन है, जिन्होंने आपको अस्पताल में भर्ती कराया।” यही नहीं, एक अन्य मरीज से भी 40 हजार रुपए वसूले गए, लेकिन रकम वापस नहीं की गई। जब इस मामले में अस्पताल मालिक हरिकिशन बिरला से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि “हम किसी से पैसा नहीं लेते।” मरीजों के परिजनों के पास अस्पताल प्रबंधन की बातचीत का ऑडियो सबूत मौजूद है, जो इस खेल का पर्दाफाश करता है।
आयुष्मान योजना की विश्वसनीयता पर सवाल
सबसे हैरानी की बात यह है कि इस खुलेआम लूट की जानकारी स्वास्थ्य विभाग तक भी पहुंच चुकी है। अधिकारियों ने सिर्फ इतना कहा कि “लिखित शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।” लेकिन अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। इंदौर के अस्पतालों में चल रही यह कमीशनखोरी आयुष्मान योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती है और यह दिखाती है कि गरीब मरीजों की जान पर यहां पैसे का खेल खेला जा रहा है।
15 अगस्त पर अनोखी रैली: छत गिरेगी, जान जाएगी, सरकार कब आएगी, स्कूली छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर
स्वास्थ्य मंत्री बोले- कड़ी कार्रवाई की जाएगी
इस पूरे मामले में जब lalluram.com ने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया गया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत भी कुछ अस्पताल पैसा जमा करवाते हैं तो उन्होंने कहा- जो आयुष्मान योजना में अस्पताल रजिस्टर्ड होते हैं। वहां काम ठीक से चल रहा है कि नहीं चल रहा है, इसको लेकर थर्ड पार्टी लगातार ऑडिट कर कर जांच करती है। अगर कोई शिकायत आती है तो उनके ऊपर कारवाई भी की जाती है और पेनाल्टी भी लगाई जाती है। अगर कोई डॉक्टर या अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारक से किसी तरीके का पैसा लेता है तो वह पूरी तरह से गलत है इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयानः बोले- 15 अगस्त को मिली थी कटी-फटी आजादी, तिरंगा इस्लामाबाद पर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें