कुदंन कुमार/ पटना। बिहार में पहली बार डॉक्टरों के लिए खास खेल आयोजन का आगाज होने जा रहा है। पटना के ऊर्जा स्टेडियम में रविवार को डॉक्टर प्रीमियर लीग (DPL) का आयोजन किया जाएगा। इसमें पटना के सभी आठ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के डॉक्टर हिस्सा लेंगे और 10-10 ओवर के रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
कौन खेलेंगे मैच?
आयोजकों के अनुसार, लीग में वही डॉक्टर खेल सकेंगे जो सीनियर रेजिडेंट हों या फिर किसी मेडिकल कॉलेज के स्थायी फैकल्टी। इसका उद्देश्य डॉक्टरों को उनकी दिनचर्या से हटकर खेल के माध्यम से तनावमुक्त करना और समाज को फिटनेस का संदेश देना है।
आईजीआईएमएस टीम के कप्तान की बात
आईजीआईएमएस टीम के कप्तान डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि डॉक्टर पेशेंट को स्वस्थ करने में दिन-रात जुटे रहते हैं और इस प्रक्रिया में खुद मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें भी तनाव कम करने के लिए किसी न किसी फिजिकल एक्टिविटी की जरूरत होती है। इसी सोच से डॉक्टर प्रीमियर लीग की पहल की गई है।
तनावमुक्ति और फिटनेस का संदेश
यह पहला मौका है जब बिहार में डॉक्टरों के बीच इस तरह का आयोजन हो रहा है। सभी मैच एक ही दिन यानी रविवार को पूरे कर लिए जाएंगे। आयोजकों का कहना है कि इस आयोजन से डॉक्टर न केवल खुद को तनावमुक्त कर पाएंगे बल्कि समाज को भी यह संदेश देंगे कि फिटनेस के लिए शारीरिक व्यायाम और खेल बेहद जरूरी हैं।
भविष्य में और विस्तार की योजना
इस लीग में फिलहाल पटना के आठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल शामिल हो रहे हैं, लेकिन भविष्य में इसकी पहुंच पूरे प्रदेश तक बढ़ाने की योजना है। राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों ने भी ऐसे आयोजनों में शामिल होने की इच्छा जताई है।
खेल और स्वास्थ्य का संगम
डॉक्टर प्रीमियर लीग के आयोजक मानते हैं कि डॉक्टर अगर मैदान पर पसीना बहाएंगे तो यह समाज के लिए प्रेरणादायी संदेश होगा। लोग समझ पाएंगे कि फिटनेस केवल मरीजों के लिए नहीं, बल्कि डॉक्टरों और आमजन दोनों के लिए समान रूप से जरूरी है।
क्रिकेट मैदान पर कैसा प्रदर्शन करेंगे ?
रविवार को होने वाले इस अनोखे आयोजन को लेकर डॉक्टरों में खासा उत्साह है। यह देखना दिलचस्प होगा कि जो डॉक्टर अब तक ऑपरेशन थियेटर और वार्ड में मरीजों का इलाज करते थे, वे क्रिकेट मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें