पटना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की संयुक्त ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने इस यात्रा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “बिहार के एक भी मतदाता को इस यात्रा से कोई मतलब नहीं है।”
जयसवाल ने कहा, “बिहार के मतदाता भली-भांति जानते हैं कि उन्हें वोट देने का अधिकार भारत का संविधान और चुनाव आयोग देता है। जब मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं है, तो यह यात्रा सिर्फ दिखावा है। यह आम जनता की नहीं, बल्कि इन पार्टियों की राजनीति चमकाने की कोशिश है। जबरदस्ती अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर यात्रा निकालने से कुछ नहीं होगा, जनता ऐसे दिखावे को नकार देगी।”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को पहले अपने दलों की अंदरूनी हालत पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने टांगे करते हुए कहा, “जो लोग खुद अपने घर नहीं संभाल पा रहे, वे जनता को क्या दिशा देंगे?”
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने हाल ही में बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और कथित चुनावी अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाना है। इस यात्रा को लेकर विपक्षी दल इसे लोकतंत्र की रक्षा का कदम बता रहे हैं, वहीं भाजपा इसे पूरी तरह से “राजनीतिक नौटंकी” करार दे रही है।