संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के करैयाखेड़ा रोड पर रहने वाले शुभम मालवीय का शव रेलवे पटरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। परिजनों और दोस्तों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। घटना से पहले का एक ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मृतक शुभम ने कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। 

READ MORE: 10 दिन से लापता अर्चना तिवारी मामलाः इटारसी से कटनी के बीच रेलवे ट्रैक की डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ सर्चिंग

मृतक के परिजनों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वे चक्का जाम आंदोलन करेंगे। सिविल लाइन थाना प्रभारी विमलेश राय ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है और वायरल वीडियो के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H