उत्तराखंड में बीते कई दिनों से बारिश का कहर जारी है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से मार्ग भी लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं, बारिश की वजह से इमारतों को भी नुकसान हो रहा है.
तहसील बागेश्वर से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हरबाड में बारिश और भूस्खलन के कारण 07 परिवारों के भवन खतरे की जद में आने के कारण सुरक्षा के दृष्टि सम्बन्धितों को रा.प्रा.वि.हरबाड और पंचायत घर हरबाड में शिफ्ट किया गया है. हर परिवार को खाद्यान्न किट पटवारी के माध्यम से वितरित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Weather : उत्तरकाशी समेत इन जिलों में आज फिर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
जानकारी के अनुसार 1 आटा चक्की और दुकान क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें भी खाद्यान्न सामग्री वितरित की गयी है. साथ ही पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक