पटना। बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की “वोटर अधिकार यात्रा” पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरी मुहिम एक ग़ैर-मुद्दे को मुद्दा बनाने की कोशिश है। अशोक चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि किसी का वोट कटने वाला ही नहीं है। चुनाव आयोग पहले ही कह चुका है कि गलत वोटर जुड़ें नहीं और सही वोटर कटें नहीं। जब सिस्टम इतना स्पष्ट है तो बहस की गुंजाइश ही कहां है? उन्होंने राहुल और तेजस्वी पर आरोप लगाया कि“जनता में सिर्फ एक धारणा (perception) बनाने की कोशिश हो रही है कि किसी का वोट जोड़ दिया गया, किसी का काट दिया गया। जबकि सच्चाई यह है कि वोट कट ही नहीं सकता।
यह मुद्दा है ही नहीं, सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है।
अशोक चौधरी ने दोनों नेताओं की यात्रा को “राजनीतिक नौटंकी” करार देते हुए कहा कि यह सिर्फ जनता को गुमराह करने की कोशिश है। यह यात्रा सिर्फ भ्रम फैलाने और मीडिया में बने रहने की कोशिश है, जबकि ज़मीनी सच्चाई से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
विपक्ष की आलोचना को किया खारिज
बिहार में 50 लाख रोजगार योजनाको लेकर विपक्ष की आलोचना पर मंत्री अशोक चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी की कोई योजना विपक्ष को न समझ में आती है और न पचती है। हर घर नल का जल हो, हर घर बिजली हो सभी बड़े वादे नीतीश कुमार ने पूरे किए हैं। रोजगार योजना भी इसी दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते नहीं, करके दिखाते हैं। और यह योजना भी आने वाले समय में बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें