लक्षिका साहू, रायपुर। कोण्डागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोहकामेटा के जंगल में बीते दिनों हुई मुठभेड़ के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताया है। इस बीच घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति का नेतृत्व पूर्व मंत्री मोहन मरकाम करेंगे।

समिति में शामिल सदस्य इस प्रकार हैं:

बता दें कि इस मुठभेड़ में ग्रामीण आदिवासी अभय नेताम गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को नक्सली बताकर उस पर कार्रवाई की। कांग्रेस ने निर्देश दिया है कि समिति के सदस्य तुरंत प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों और ग्रामवासियों से मुलाकात करें और वस्तुस्थिति की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपें।

  • मोहन मरकाम – संयोजक
  • लखेश्वर बघेल – विधायक, बस्तर
  • सावित्री मंडावी – विधायक, भानुप्रतापपुर
  • संत नेताम – पूर्व विधायक
  • रवि घोष – प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री
  • देवचंद मातलम – पूर्व अध्यक्ष, जिला पंचायत
  • बुधराम नेताम – अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H