अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। सासाराम से शुरू होने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन नहीं दी जा रही है जिसपर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने रोहतास जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रहा है और जानबूझकर राहुल गांधी की यात्रा को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
सड़कों पर उतरकर पदयात्रा करेंगे
सुधाकर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा और हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन देने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि इससे साफ हो गया है कि सरकार नहीं चाहती कि राहुल गांधी जिला मुख्यालय में अपनी पदयात्रा या सभा करें। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि प्रशासन देर शाम तक अनुमति नहीं देता है तो भी राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सासाराम की सड़कों पर उतरकर पदयात्रा करेंगे और लोगों से जुड़ेंगे।
परिसर में बने हेलीपैड पर उतरना था
बता दें कि राहुल गांधी को एसपी जैन कॉलेज परिसर में बने हेलीपैड पर उतरना था। वहां से सड़क मार्ग के जरिए उन्हें डिहरी ऑन सोन के सुअरा मैदान में सभा करनी है। इस सभा की अनुमति जिला प्रशासन ने दे दी है। हालांकि जिला मुख्यालय में किसी भी तरह के कार्यक्रम की मंजूरी अब तक नहीं दी गई है।
लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा
सुधाकर सिंह ने इसे सरकार की सोची-समझी रणनीति करार दिया और कहा कि प्रशासन विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा यह इलेक्शन कमीशन के खिलाफ एक लोकतांत्रिक प्रदर्शन है। लेकिन प्रशासन जानबूझकर हमारे कार्यक्रम को बाधित कर रहा है। यह लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है।
लोकतंत्र पर सीधा हमला है
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा और सरकार गठबंधन की इस यात्रा से डर गई है, क्योंकि यह यात्रा जनता के वोट अधिकार को बचाने के लिए निकाली जा रही है। सुधाकर सिंह का दावा है कि जिला प्रशासन का यह रवैया लोकतंत्र पर सीधा हमला है और इससे उनकी लड़ाई और तेज होगी।
बिना अनुमति पदयात्रा करेंगे
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या राहुल गांधी जिला मुख्यालय में बिना अनुमति पदयात्रा करेंगे या कार्यक्रम को सिर्फ सुअरा मैदान तक सीमित रखा जाएगा। लेकिन सुधाकर सिंह के बयान ने साफ कर दिया है कि गठबंधन नेताओं ने किसी भी हाल में जनता से जुड़ने का मन बना लिया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें