Shri Krishna Janmashtami 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्रीकृष्ण के 5,252वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भगवान केशव एवं श्री राधा रानी के दिव्य स्वरूप के दर्शन-पूजन किया। इस दौरान योगी ने कहा कि ब्रजभूमि के रज-रज में श्रीकृष्ण की भक्ति और श्री राधा रानी की शक्ति के दर्शन हम सभी को होते हैं।श्रीवृषभानुदुलारी एवं यशोदानंदन की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे।

अत्याधुनिक विकास का बेहतरीन संगम

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सबको प्रेरणा दी कि भारत दुनिया के अंदर अपनी आध्यात्मिक विरासत के साथ ही अत्याधुनिक विकास के एक बेहतरीन संगम (Shri Krishna Janmashtami 2025) के रूप में अपने आप को स्थापित करे। पीएम मोदी के नेतृत्व में नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से माँ गंगा अविरल भी हैं, निर्मल भी हैं। यमुना मैया की अविरलता और निर्मलता के लिए भी डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।

READ MORE: सीएम योगी ने मथुरा को दी 645 करोड़ की सौगात: भक्तों पर पर बरसाए फूल, कहा- भगवान श्रीकृष्ण की कर्म की प्रेरणा ही हम सभी की शक्ति है

Shri Krishna Janmashtami 2025 : सीएम योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा को 645 करोड़ की 118 परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म ‘परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्’ के उद्घोष के साथ हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण की कर्म की प्रेरणा ही हम सभी की शक्ति है।