बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज के बाद से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के दो दिनों में ही ‘वॉर 2’ (War 2) ने 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं, अब कामयाबी मिलने पर फिल्म के दोनों एक्टर्स ने पोस्ट शेयर कर फैंस के लिए संदेश दिया है.

ऋतिक रोशन ने दर्शकों को कहा धन्यवाद
बता दें कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘वॉर 2’ (War 2) में अपने किरदार की तारीफ करते हुए लिखा- ‘कबीर की दुनिया में भले ही लड़ाइयां जीत ली जाएं, लेकिन जंग जारी रहती है. 2019 के इस किरदार ने एक अभिनेता के तौर पर मेरा उत्साह बढ़ा दिया. सिनेमाघरों में आप सभी का उत्साह और जश्न को देखकर मैं खुश हुआ. कबीर मेरे सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन किरदारों में से एक हैं. ‘वॉर 2′ और कबीर के लिए आपके प्यार के लिए धन्यवाद.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
जनता का प्यार देखकर एनटीआर हुए हैरान
वहीं, एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ‘वॉर 2’ (War 2) से अपनी एक फोटो शेयर किया है. उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘मैं ‘वॉर 2′ के लिए आपका प्यार देख रहा हूं. मैं भी आपसे प्यार करता हूं. हमारी फिल्म, जिसे हमने बहुत जुनून के साथ बनाया है उसके लिए जनता का प्यार देखकर हैरान हूं.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने मेजर कबीर धालीवाल के रूप में वापसी किया है. तो वहीं, जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म में दोनों एक्टर्स के बीच टकराव देखने को मिल रहा है. इसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani), आशुतोष राणा, अनिल कपूर, वरुण बडोला, अरिस्ता मेहता और अन्य कलाकार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक