प्रतीक चौहान, रायपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जारी प्रतिबंध आदेश का उल्लंघन करने पर मोवा ओवरब्रिज के पास स्थित खान चिकन सेंटर मटन दुकान को रायपुर नगर निगम जोन-9 की टीम ने तत्काल बंद कर सीलबंद कर दिया. साथ ही संचालक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी गई.


दरअसल, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के अनुसार 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व पर नगर निगम सीमा क्षेत्र में मांस-मटन बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बावजूद मोवा क्षेत्र में दुकान खुले होने की शिकायत मिलने पर जोन-9 कमिश्नर संतोष पांडेय ने स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे और स्वच्छता निरीक्षक भोला तिवारी को कार्रवाई के निर्देश दिए.
निरीक्षण में ओवरब्रिज के पास दुकान खुली पाई गई, जिसके बाद निगम टीम ने मौके पर ही दुकान को सीलबंद कर दिया. निगम ने बताया कि भविष्य में ऐसे मामलों पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देखें वीडियो:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें