Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर दूर रामदेवरा कस्बे में शनिवार सुबह एक जीवित नवजात कन्या सड़क किनारे सुनसान इलाके में मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना पोकरण-रामदेवरा के बीच मुख्य सड़क मार्ग पर धर्मशाला के पीछे की है, जहां देश में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारे के बीच बेटी के जन्म को अभिशाप मानने की मानसिकता उजागर हुई है।

जानकारी के अनुसार, रामसरोवर तालाब से निकलने वाली नदी के पास खाली जमीन से गुजर रही एक महिला यात्री को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने पास के एक दुकानदार को इसकी सूचना दी। दुकानदार ने मौके पर जाकर देखा तो वहां एक नवजात कन्या शिशु मिली, जो जीवित थी। यह देखकर दुकानदार ने तुरंत रामदेवरा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया।
सूचना मिलते ही रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया और उसकी हालत को देखते हुए पोकरण रेफर कर दिया। बाद में, मेडिकल स्थिति के आधार पर बच्ची को जैसलमेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, नवजात का जन्म 3 से 4 घंटे पहले हुआ होगा और उसके शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था।
पुलिस का कहना है कि संभवतः बच्ची की मां ने जन्म के तुरंत बाद उसे देर रात सड़क किनारे फेंक दिया होगा। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और इसे मानवता को शर्मसार करने वाला बताया जा रहा है। रामदेवरा पुलिस ने नवजात को सुरक्षित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही इस मामले की जांच शुरू की है।
पढ़ें ये खबरें
- स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी लापरवाही : जिला पंचायत सभापति बीजेपी नेता ने सफेद की जगह उड़ाया काला कबूतर, बवाल मचा तो सोशल मीडिया में पोस्ट किया एडिटेड वीडियो…
- Bihar Top News 16 August 2025: भाई-बहन की संदिग्ध मौत,नए अंदाज में लालू का स्वागत,तेजप्रताप ने बांसुरी बजाते शेयर किया वीडियो,भारत को नहीं चाहिए उधार का गांधी , क्या बिना अनुमति पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी,पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश दिव्यांशु,पटना में पहली बार डॉक्टर प्रीमियर लीग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- गलतियां सही समय पर सही ढंग से बताई गई होतीं तो…’वोटर अधिकार यात्रा’ से पहले मतदाता सूची को लेकर EC की दो टूक
- रीवा में गाजी मियां की मजार को किया क्षतिग्रस्त: असामाजिक तत्वों ने फहराया धार्मिक झंडा, तनाव के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन
- चुनाव से पहले महागठबंधन के सभी घटक दल यात्रा के जरिए दिखांएगे अपनी ताकत, जानें क्या है विपक्ष का पूरा प्लान