भक्ति, उल्लास और आस्था का पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार खास संयोग लेकर आया है. देशभर के मंदिरों में श्रद्धालु कान्हा के आगमन पर खुशियां मना रहे हैं. इस साल जन्माष्टमी का पर्व 15 और 16 अगस्त को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि 15 अगस्त की रात 11:49 बजे शुरू होकर 16 अगस्त की रात 9:34 बजे समाप्त होगी. इस बीच दिल्ली में जन्माष्टमी की सुरक्षा को लेकर लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह बाहरी उत्तरी जिले में स्थित इस्कॉन मंदिर का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने जन्माष्टमी के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई पुलिसकर्मी नदारद मिले, जिसके बाद कार्रवाई की गई है।
अपनी जगह पर मौजूद नहीं थे पुलिसकर्मी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आयुक्त के दौरे के समय अधिकतर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पोस्ट से गायब थे, जिसके बाद उनके निलंबन का आदेश दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को 15 अगस्त था और एक दिन बाद जन्माष्टमी पड़ी है, जिससे दिल्ली की सुरक्षा संवेदनशील है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से लापरवाही न बरतने को कहा है। साथ ही उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
सुरक्षा को लेकर दिख रही है लापरवाही
दिल्ली में कई जगह जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है, जिसमें इस्कॉन के अलावा बिरला मंदिर भी शामिल है। यहां पुलिस की भारी मौजूदगी देखने को मिलती है। इसके अलावा अन्य प्रमुख इलाकों की मंदिरों में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। हालांकि, कुछ जगह लापरवाही भी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य जगह भी पुलिसकर्मी भी निलंबित हुए हैं, लेकिन उनकी पुष्टि नहीं हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक